जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज जौनपुर जाने के क्रम में वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरे। वहा सपा के स्थानीय नेताओं से थोड़ी देर मुलाकात कर सड़क मार्ग से जौनपुर के लिए रवाना हो गए। आपको बता दे कि खुआवां गांव मड़ियाहू में स्व. हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव जौनपुर में लगभग एक घंटे तक रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस है। वह पुनः अपराह्न तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां से शाम चार बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।