जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कल्पना इंटर कालेज के सामने गुरुवार की दोपहर बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बाशापुर नोकरा गांव निवासी शुभम दुबे 26 किसी काम से मड़ियाहूं स्कूटी से आ रहा था। वह विद्यालय के सामने पहुंचा था की स्कूलटी लेकर फिसल गया। फिसलने के बाद युवक उधर से गुजर रही स्कूली बच्चों से भरी एक विद्यालय की बस की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बस चालक बस लेकर फरार हो गया।
मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार बस की तलाश के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है।