जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के वीरपालपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर मनबढ़ पड़ोसी ने शिक्षक व उसके माता-पिता को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने पांच नामजद आरोपितों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
विरपालपुर गांव के कमला प्रसाद का आरोप है कि वह अपने बरामदे में बैठे थे। उसी समय पड़ोसी युवक कुल्हाड़ी से उनके घर के सामने लगे करौंदा का पेड़ काटने लगा। मना करने पर उसके पक्ष के चार और लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और उन्हें पीटने लगे। बचाने आई उनकी पत्नी राज कुमारी देवी व परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत उनके पुत्र मोहित को भी पीटकर घायल कर दिया। घायलों का उपचार सीएचसी पर कराया गया।