जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलांव में नौ जून को हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश की उपचार के दौरान मौत होने के मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। यह जांच अतिरिक्त उप जिलाधिकारी लाल बहादुर कर रहे हैं। मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी थी। इनमें से एक कमर हसन उर्फ रसीद उर्फ नेता निवासी परसह कयामुद्दीन पट्टी निजामाबाद आजमगढ़ की उपचार के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में 15 जून को मौत हो गई थी। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने पत्र लिखकर जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा से मजिस्ट्रेट जांच कराने का आग्रह किया था। इस संबंध मे अतिरिक्त उप जिलाधिकारी लाल बहादुर ने बताया कि यदि कोई मुठभेड़ के संबंध में लिखित या मौखिक साक्ष्य देना चाहता है तो एक सप्ताह के भीतर उनके कोर्ट नंबर-16 में प्रस्तुत होकर दे सकता है।