जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना पर तैनात थानाध्यक्ष के सुस्ती के चलते जगदीशपुर निवासी पीड़िता को एक माह तक मुकदमा दर्ज कराने के लिए अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ा। एक माह बाद पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज हुआ |जगदीशपुर गांव निवासी शिव पूजन मिश्रा व रोहित मिश्रा के बीच पेड़ काटने को लेकर 22 अक्तूबर को विवाद हो गया। रोहित की पत्नी प्रिया मिश्रा का आरोप है कि पड़ोसी शिवपूजन, विजय नारायण, पवन मिश्रा, आरती मिश्रा, सुषमा व शिववार्ता उनकी और उनके पति की पिटाई की। वे किसी तरीके से जान बचाकर घर में भागे तो उन्होंने घर में घुसकर छेड़खानी की। इसकी शिकायत सुरेरी थाने पर की गई। थानाध्यक्ष ने न घायलों का मेडिकल कराया और न मुकदमा दर्ज किया। अधिवक्ता नागेश मिश्रा के सहयोग में उन्होंने दीवानी न्यायालय के गेट पर कई बार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक अजय साहनी से मुलाकात की। उन्होंने मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। 24 नवंबर को थानाध्यक्ष सुरेरी ने शिवपूजन, विजय नारायण, आरती मिश्रा, पवन मिश्रा,सुषमा व शिववार्ता के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।