जौनपुर जनपद के शाहगंज बाइक से गिरकर घायल महिला की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। क्षेत्र के बडौना गांव में निवासी सोभावती(50) पत्नी निर्मल शनिवार की दोपहर अपने भतीजे भगेलू पुत्र छट्ठू के साथ बाइक से बड़ागांव दवा के लिए जा रही थी। जैसे ही सुल्तानपुर रोड स्थित मलहज मोड़ के समीप पहुंची। अचानक बाइक का ब्रेक लगने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की घटना की जानकारी हुई है। परिजनों की तहरीर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।