जौनपुर जनपद के एक सांसद ने जिले में तैनात उपनिरीक्षक को फोन पर धमकाते व अपशब्दों का प्रयोग किया। जाति सूचक शब्द भी इस्तेमाल किए। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें वे बक्शा थाने के एक पूर्व थानाध्यक्ष को फोन पर धमका रहे हैं। कह रहे हैं कि ठाकुरों की सरकार है। दिमाग खराब हो गया है तो ठीक कर देंगे। सांसद दो लोगों के विवाद में एक पक्ष की पैरवी कर रहे हैं जबकि थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों की 151 की कार्रवाई हो जाने की बात कर रहा है। इसी बात से बौखलाए सांसद अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो बहुत पुराना है।