शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में झाड़फूंक को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन मनबढ़ों ने घर में घुसकर युवती और बच्चों को लाठी डंडों से पीट दिया। शोरगुल मचने पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने कोतवाली में 6 लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। आरोपियों में एक पुलिस विभाग का सिपाही बताया जा रहा है, जो अयोध्या जनपद में तैनात है।
जानकारी के मुताबिक रसूलपुर गांव निवासी रामलगन यादव का बेटा अनिकेत लम्बे समय से बीमार चल रहा है। दवा से आराम न मिलने पर परिजनों ने बगल के शेखवालिया गांव निवासी ओझा रामफिरत को बुलाया। इलाज के लिए पहुंचे रामफिरत से परिजनों की कहासुनी हो गई।
आरोप है कि बुधवार को रात एक बजे के करीब रामफिरत का बेटा दुर्गा प्रसाद अपने साथियों समेत आधा दर्जन की संख्या में काली फॉर्च्यूनर गाड़ी से रामलगन के घर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। घर के पुरुष और महिलाएं अनिकेत को इलाज के लिए शाहगंज लेकर गए थे। घर में अनिकेत की बहन साक्षी (18), दीक्षा (16) और छोटा भाई अनुराग (12) मौजूद थे। आरोप है कि मनबढ़ों ने लाठी डंडों से तीनों की पिटाई कर दी।
आरोप यह भी है कि दुर्गा प्रसाद शराब के नशे में था और उसने छेड़छाड़ भी की। शोरगुल मचने पर जब गांव वाले जुटने लगे तो सभी आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गुरुवार सुबह जब परिजन अस्पताल से वापस घर आये तो घटना के संबंध में लिखित शिकायत शाहगंज कोतवाली में दी गई। बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रसाद पुलिस में आरक्षी है और अयोध्या जनपद में तैनात है।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि दो पक्षों का आपसी विवाद है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है ।