*जौनपुर में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर की डेंगू से मौत,*
*जौनपुर।* जौनपुर में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर की मंगलवार को डेंगू से मौत हो गई। जिले में अभी तक डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार इलहाबाद निवासी खाद्य एवम रसद विभाग के आपूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार पथिक की तैनाती जौनपुर के मछलीशहर मे आपूर्ति निरीक्षक के पद पर थी।
वह जौनपुर मे पिछले वर्ष से कार्यरत रहे, दो दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हुई और जांच कराये तो डेंगू व टाइफाइड हुआ था जिसकी वह चिकित्सालय मे भर्ती होकर उपचार करा रहे थे की मंगलवार को उनका निधन हो गया।