जौनपुर जनपद के बक्शा क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव में मंगलवार की शाम एक किशोरी ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अयूब की पुत्री रुखसार(13) घर में लगे पंखे में फंदा डालकर लटक गई। परिजनों ने लटका देखा तो चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से जब तक उसे नीचे उतारा गया उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह व उप निरीक्षक गोपालजी तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसके पहले भी उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।