जौनपुर जनपद के पड़ोसी गांव में अपना खेत देखने गए एक किसान को एक मनबढ़ युवक ने गोली मार दी। घायल किसान को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। किसान के पेट में दाहिनी ओर गोली लगी है। मिली जानकारी के मुताबिककोतवाली थाना क्षेत्र के सिझवारा गांव के 45 वर्षीय किसान ऋषिकांत यादव का पड़ोस के पचवर गांव की सीमा पर खेत है। मंगलवार को सबेरे करीब 11 बजे वह अपना खेत देखने गए थे। जहां भैंस चरा रहे एक मन बढ़ युवक से उनकी झड़प हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि चरवाहे ने अपने घर से कट्टा मंगाकर ऋषिकांत यादव को गोली मार दी। गोली ऋषिकांत के पेट में दाहिनी ओर लगी है। गोली लगने से ऋषिकांत मौके पर ही गिर पड़े। यह देख हमलावर भाग गया।
घटना की सूचना घायल के परिजनों को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए। और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत ले जाया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ गौरव शर्मा, और कोतवाल संजय वर्मा मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक मामले में तहरीर नहीं पड़ी थी।