जौनपुर जनपद: मछलीशहर के बारी गांव से चार दिन पहले लापता हुए एक वृद्ध का शव घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर धान के खेत में सोमवार को मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार बारी गांव निवासी रामकिशोर पटेल (90) घर से टहलने निकले थे। शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। असफल रहने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण धान की फसल देखने खेत गए तो वहां रामकिशोर का शव पड़ा था। प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि चार दिन पहले बुजुर्ग के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।