प्रेमिका को पाने की चाहत में रची थी अपहरण की कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी एक युवक ने प्रेमिका को पाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी सूचना दर्ज करवा दी। पुलिस ने जांच की और शनिवार को युवक को मड़ियाहूं से गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से एक मोबाइल व चार अलग अलग कम्पनी का सिमकार्ड बरामद किया। मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित युवक का चालान न्यायालय भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक सुदनीपुर गांव निवासी विपिन मौर्य के परिवार के लोगों ने 26 अगस्त को पुलिस को तहरीर दी कि उसके बेटे विपिन को किसी ने किडनैप कर लिया है। अंदेशा एक लड़की के परिवार वालों पर जताया। पुलिस ने विपिन के मोबाइल का लोकेशन लिया तो कभी भदोही, रामपुर व कभी मड़ियाहूं में पाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मड़ियाहूं से विपिन को गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि दरअसल विपिन एक लड़की से प्रेम करता था। लेकिन परिवार के लोग विरोध कर रहे थे। उनको फंसाने की नियत से विपिन ने खुद को अगवा होने की कहानी रच दी। अपने घर वालों से लड़की के घर वालों में आंशका जताते हुए तहरीर दिलवाया। जांच में सारा मामला खुल गया। जिसके बाद मड़ियाहूं से गिरफ्तार कर लिया गया। विपिन की योजना थी कि लड़की के घर वाले जेल चले जाएंगे तो वह छुड़ाने के नाम पर लड़की को ब्लैकमेल कर सकेगा और उससे जो चाहेगा करवा लेगा। यह संगीन अपराध है। इसलिए गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित का चालान कर दिया गया।