नवजात शिशु को ले गया चाइल्ड लाइन टीम
जौनपुर जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के कौली गांव के प्रधान के मशीन पर शनिवार को नवजात शिशु मिलने पर सनसनी फैल गई। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर गांव की ज्ञाना देवी पत्नी विजय प्रताप ने पहुँच बच्चे को गोद उठाया तो बच्चे को चींटियां काट रही थी। ज्ञाना साफ सफाई कर बच्चे को सीएचसी अस्पताल ले गई जहां से पूरी तरह स्वस्थ बच्चे को खुद पालने की गरज से थाने पहुँची। प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह व उपनिरीक्षक महेश सिंह ने नवजात के मिलने की सूचना 1098 पर चाइल्ड लाइन को दी। दोपहर में पहुँची शालिनी मौर्या व अनिरुद्ध ने प्रधान अभिषेक सिंह व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लिखापढ़ी कर अपने साथ ले गई। नवजात को देखने के लिए गांव से लेकर थाने तक सैकड़ो लोगों की भीड़ रही जो तरह तरह की चर्चाएं करतें देखे गए।