जौनपुर जनपद के जौनपुर डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सिंचाई विभाग व नलकूप विभाग का शुक्रवार को निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के निरीक्षण के दौरान खंडीय लेखाधिकारी राम मिलन यादव अनुपस्थित मिले। उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिया। वहीं ग्राम पंचायत बक्शा में ग्रामीणों की शिकायत पर एक लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया। सिंचाई विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नहरों में सिल्ट की सफाई के संबंध में जानकारी ली। एक्सईएन सिंचाई विपिन कुमार को निर्देशित किया कि कितनी नहरों में सिल्ट की सफाई का सत्यापन कर सूची उपलब्ध कराएं।कर्मचारियों को निर्देश दिया कि टेबल पर नेम प्लेट लगाएं और पुरानी फाइलों को निष्प्रयोज्य करने के निर्देश दिए गए। कार्यालय में फाइलों का रख-रखाव ठीक नहीं मिला। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय के फाइलों को शीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
नलकूप खंड जौनपुर एवं कार्यालय अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर खंड का निरीक्षण किया। नलकूप खंड के निरीक्षण में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। इस अवसर पर एसडीओ अनिल यादव, सुधीर आदि उपस्थित रहे। डीएम ने ग्राम पंचायत बक्शा में हर घर नाल योजना का निरीक्षण किया। गांव में 315.51 लाख की लागत का कार्य कराया गया है। 350 कनेक्शन दिए गए है। सीनियर मैनेजर वेलस्पन केके तिवारी को प्रत्येक घर में मार्किंग कराने को कहा। ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल का एक दिन का वेतन रोकते हुए निलंबन करने के निर्देश दिया। पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पंचायत भवन के लिए मिट्टी उपलब्ध कराएं। इस मौके पर सीडीओ साई तेजा सीलम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारिका मौर्य उपस्थित रहे।
चुरामनपुर साधन सहकारी समिति में बने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। सचिव श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 07 किसानों से 177 कुंटल धान की खरीददारी की गई है। रजवाहा जौनपुर में चल रहे शिल्ट सफाई कार्य का निरीक्षण किया। एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि 80 किलोमीटर सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा रहा है। 15 दिसंबर से पहले सिल्ट सफाई कराने का निर्देश दिया।