जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलांव बाजार में बृहस्पतिवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट के चलते किराने की दुकान में आग लग जाने से 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग आग पर काबू पाया। कटका निवासी आशीष कुमार गुप्ता ने बेलांव बाजार में किराने की दुकान खोल रखी है। बाजार से कुछ दूरी पर उन्होंने अपना आवास बना रखा है। रात में दुकान में आग लगने की सूचना पर वह दुकान में पहुंचे आग अपने विकराल रूप में थी। उन्होंने फायर बिग्रेड टीम को सूचित किया। जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंचती दुकान का सब सामान जलकर राख हो चुका था। भुक्तभोगी ने बताया कि लगभग दस लाख की सामान जलकर राख हो गई।