जौनपुर जनपद के शाहगंज नगर में हो रही ऐतिहासिक रामलीला मंचन के तहत रविवार रात राजा दशरथ की शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा के साथ सैकड़ों रामभक्तों की भीड़ ने नगर का भ्रमण किया। इस दौरान भजन और कीर्तन चलता रहा और नगरवासी विलाप करते रहे।श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष राम नारायण अग्रहरि ने बताया कि रविवार को कलेक्टरगंज में दशरथ दाह संस्कार की लीला का मंचन हुआ। इससे पहले श्रीरामलीला भवन से राजा दशरथ की अंतिम यात्रा निकाली गई। शवयात्रा में भरत और शत्रुघ्न ने रघुकुल भूषण राजा दशरथ की अर्थी को कंधा दिया। आगे आगे कीर्तन मंडली “सकल तजो, रामजी भजो मोरे भाई” गाते हुए चल रही थी । यह शवयात्रा नगर के पुराना चौक, अलीगंज, घासमंडी, मुख्यमार्ग, जेसीज चौक से नई आबादी और वापसी में श्रीरामपुर रोड होते हुए कलेक्टर गंज पहुंची। यहां भरत का कैकेयी, कौशल्या और वशिष्ठ के साथ संवाद लीला का मंचन हुआ। इसके बाद दशरथ दाह संस्कार की लीला हुई। इस दौरान मौजूद अपार भीड़ भाव विह्वल हो उठी।