जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना के शिकारपुर चौकी कटका में तेज रफ्तार से जौनपुर की तरफ से आ रही आटो रिक्शा अचानक रोड पर कुत्ता आ जाने से पलट गया। जिसमें बैठे दो आदमी और ड्राईवर बुरी तरह से घायल हो गए। गाव वालो और शिकारपुर चौकी के दो सिपाहियों की मदद से उन्हें प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया।
