जौनपुर : शराबी पति ने पत्नी को लाठी से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को लाठी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की माने तो अपराधिक प्रवृत्ति का पति इसके पहले भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुका है। जानकारी के मुताबिक बेहड़ा गांव के पूरवा लखई हरिजन बस्ती में गुरूवार की देर रात शराब के नशे में धुत सुरेश राम ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी पूजा देवी को दौड़ा दौड़ा कर लाठी से पीटने लगा। वह तब तक मारता रहा जब तक की पत्नी अचेत नहीं हो गयी।
गांव वाले उपचार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसके पहले ही पूजा की मौत हो गयी। रात बीतने के बाद सुबह गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर केराकत कोतवाल संजय वर्मा और थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके से आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। इस बीच एक ग्रामीण ने चौकी इंचार्ज को सूचना दी की आरोपी सुरेश गांव के पास बगीचे में छिपा है। जिस पर पुलिस ने बगीचे को घेरने का प्रयास किया तो, सुरेश खेत की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के भाई अनिल कुमार गौतम ने कोतवाली में तहरीर देकर बहन की हत्या का आरोप लगाया।
मृतका 26 वर्षीय देवी देवी की शादी 4 साल पहले वाराणसी के मडुआडीह इलाके में हुई थी। उसकी दो बेटिया हैं एक तीन साल की ननिहाल में रहती है दूसरी एक साल की है। पड़ोसियों ने बताया की सुरेश शराब के नशे में आए दिन पत्नी विवाद करता और मारता पीटता था। शराब के नशे में पूरे गांव को गाली देता था।