जौनपुर जनपद के बदलापुर कस्बा क्षेत्र में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को डेंगू के 17 नए मरीज मिले। सीएचसी में बुखार से पीड़ित 61 लोगों का परीक्षण किया गया। जिसमें 17 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई। लैब टेक्निशियन एलटी अभिषेक मोदनवाल ने बताया कि सत्रह नए डेंगू पाजिटिव मिले हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक डेंगू के मरीजों की संख्या सौ के करीब पहुंच गई है। अगर प्राइवेट जांच एजेंसियों तथा प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या पर गौर किया जाए तो मरीजों की संख्या दो सौ के करीब पहुंच गई है।
बृहस्पतिवार को राजेन्द्र यादव (40) , श्यामा यादव (60) , अर्पिता (17) , राजेन्द्र गुप्ता (32) , जान्हवी (17) , पूजा निगम (24) , हीरावती (52) , विनय (40) , वीरेंद्र (27) निवासी सरोखनपुर, राजेश (26) लेदुका, सारांश यादव (21) बरौली, दिलीप (29) तुरकौली, विनय (54) बरौली, सोनी (36) वर्ष दाउदपुर, खुशबू सिंह (35) दुगौली खुर्द व निशांत (16) निवासी ऊदपुर गेल्हवा के डेंगू पाजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर गठित 72 टीमों के प्रयास के बावजूद डेंगू का बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस संबंध मे प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. अरविंद पाण्डेय ने बताया कि गांव में हमारी आशा व आरआरटी टीम घर-घर पहुंच कर लोगों का सैंपल ले रही है। नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे राहत बचाव कार्य नाकाफी साबित हो रहे हैं। कस्बे में सफाई के साथ ही दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है। बावजूद इसके संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को खुद से बचाव करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।