जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुर्की गुलजारगंज गांव में सोमवार को बकरी चराने गए दो बच्चों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन बच्चों को निकालकर एक प्राइवेट हास्पिटल में ले गए। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के तीन बच्चे मोहम्मद ताहिर (11) पुत्र मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद मोनिस (10) पुत्र मोहम्मद अव्वल व जुबेर पुत्र गुलजारी बकरी चराने के लिए बगल के गांव बंजारेपुर में बकरी चराने के लिए गए थे। जहां पर पोखरे में अन्य बच्चों को नहाता देख मोहम्मद ताहिर व मोहम्मद मोनिस भी पोखरे में नहाने के लिए गए। उन्हें तैरना नहीं आता है। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से दोनो डूब गए।
यह देख जुबेर वापस घर आया व परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घण्टे बाद दोनों को पोखरे से निकाला गया, इसके बाद परिजन एक चिकित्सक के पास ले गए। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। घर वालों ने बिना किसी को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।