जौनपुर जनपद की पुलिस ने सोमवार की रात अलग-अलग स्थानों से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद हुई। आरोपितों से पूछताछ के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने चोरी की अन्य बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है।
बताते चले कि केराकत कोतवाली प्रभारी संजय वर्मा व एसआइ विनीत मोहन पाठक सोमवार की रात मयफोर्स देवकली बाजार में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। करीब 9.30 बजे दो संदिग्ध बाइक सवार चेकिंग देख भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।दोनों बाइक के कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके। सख्ती से पूछताछ में स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। गिरफ्तार आरोपितों में बड़वारे के मोहित यादव व बेलांव के अमन सिंह हैं।
थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर सदानंद राय ने प्रभाकर सिंह चमरुपुर नंदाव फूलपुर प्रयागराज को पुरऊपुर नहर के पास से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर एक और बाइक बरामद की। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि दोनों बाइक प्रयागराज के थरवई से चोरी की है। उसे बेचने के लिए ले जा रहा था।