जौनपुर : नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जौनपुर के निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के डीएसपी जटाशंकर मिश्रा ने विदेशी धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए जटाशंकर मिश्रा ने 100 मीटर की दौड़ में ब्राॅन्ज मेडल जीतकर देश और उत्तर प्रदेश पुलिस को गौरवान्वित किया।
बताते चलें कि जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के कुशहा द्वितीय गांव निवासी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में डीएसपी जटाशंकर मिश्रा ने नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में आयोजित 2021 वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के हिस्से के रूप में आयोजित 100 मीटर की दौड़ में ब्राॅन्ज मेडल जीता। जटाशंकर मिश्रा ने ब्राॅन्ज मेडल जीतकर जिले के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनके ब्राॅन्ज मेडल जीतने पर पूरे जनपद तथा परिवार खुशी से गदगद है। चारों तरफ से बधाईयां मिल रही है।
