जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना गुवावा गांव में मंगलवार को वज्रपात से धान की रोपाई कर रहे आठ मजदूर झुलस गए। तीन को हालत गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
बताते चले कि शाम चार बजे धान की रोपाई कर रहे मजदूर बरसात तेज होने पर बचने के लिए खेत के पास ही टिन शेड के नीचे चले गए। इसी बीच तेज आवाज के साथ वज्रपात होने से नन्हें लाल, बैजनाथ, प्यारेलाल, उर्मिला सरोज, शोभनाथ, रूपेश, खालिद व राम कुमार झुलसकर बेहोश हो गए। एंबुलेंस से सभी को सीएचसी भेजा गया। उर्मिला, रूपेश व खालिद को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया। सभी गुवावा गांव के ही रहने वाले हैं। डाक्टरों के अनुसार अन्य का सीएचसी में ही उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर है।