जौनपुर जनपद के केराकत के छतरीपुर गांव में सोमवार को पंचायत के दौरान चाचा-भतीजे में मारपीट हो गई। भतीजे ने चाचा व उनके स्वजन पर पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से गुहार लगाई है। गांव के सुभाष यादव ने मंगलवार को पुलिस चौकी पर तहरीर दी।
आरोप है कि चाचा राम लखन और मेरा उसका साझा सबमर्सिबल पंप लगा था। बिजली का बिल जमा करने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के निस्तारण के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान ही राम लखन ने अपने पुत्रों के साथ उसे लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस चौकी प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।