6.7 C
New York
Sunday, March 26, 2023

Buy now

spot_img

जौनपुर : अराजकतत्वो ने कपड़े की दुकान में लगाई आग, लाखो का नुकसान

जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में सोमवार की रात जनरल स्टोर व कपड़े की दुकान में दो युवकों ने आग लगा दी। जब तक आग बुझाई जाती। तब तक कपड़े व सभी सामान खाक हो चुके थे। दुकान मालिक के अनुसार इस घटना मे 20 से 25 लाख रुपये की क्षति हुई है। आगजनी की पूरी घटना सामने की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने दो अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताते चले कि पट्टी नरेंद्रपुर निवासी राजेश बरनवाल की शाहगंज मार्ग पर एक ही छत के नीचे जनरल स्टोर व कपड़े की दुकान है। रात करीब नौ बजे रोजाना की तरह राजेश दुकान बंद कर घर चले गए। भोर में करीब तीन बजे दुकान से धुआं निकलते देख बाजार के पहरेदार ने पड़ोसियों व राजेश बरनवाल को बताया। राजेश बरनवाल दुकान पर तुरंत पहुंचे, किंतु तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। पुलिस व अग्निशमन दस्ते को सूचित किया गया। बुलडोजर मंगाकर शटर तोड़ने पर बचाव कार्य शुरू हो सका। करीब दो घंटे बाद अग्निशमन दस्ता दो दमकल वाहन लेकर आ गया। जवानों ने बाजारवासियों की मदद से अथक प्रयास कर आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। सुबह पीड़ित दुकान मालिक ने एसडीएम शाहगंज को घटना की जानकारी दी। राजस्व टीम ने आकर क्षति का जायजा लिया।

सीसीटीवी के फुटेज से हुआ आगजनी का राजफाश

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी, किंतु सामने की दुकान पर लगे दोपहर बाद सीसीटीवी के फुटेज देखने पर आगजनी का राजफाश हुआ। फुटेज में दिखा कि दो बजकर सात मिनट पर दो युवकों ने बोतल से शटर के नीचे से कोई ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया। इसके बाद माचिस की तीली जलाकर दुकान में फेंकी और तेजी से भाग गए। युवकों की उम्र लगभग 25 वर्ष थी। वह शर्ट-पैंट पहने हुए थे।

jaunpur khabar live

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles