बरात में जा रहा टेंपो पलटने से युवक की मौत
जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के घनघनूवा गांव में बारात में जा रहा टेंपो पलटने से युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपत पट्टी से सोनकर जाति की एक बारात उक्त गांव घनघनूवा जा रही थी । टेंपो चालक तेज गति से चला रहा था जिसे उसमें बैठे लोगों ने मना किया इसके बाद भी वह नहीं माना। अचानक टेंपो पलट गया। पलटने से उसमें बैठे अरुण सोनकर 23 वर्ष पुत्र मक्खन लाल सोनकर और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने अरुण कुमार सोनकर को मृत घोषित कर दिया। आश्चर्यजनक बात यह है कि जिस युवक की बारात जा रही थी उसके परिवार में इसी माह दो लोगों की मौत हो गई थी जिसमें अभी 4 दिन पूर्व सरिता सोनकर पत्नी सीता राम सोनकर की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टेंपो चालक को गंभीर चोट लगने के कारण उसे बिस्तर उपचार के लिए वाराणसी रिफर कर दिया गया।