जौनपुर जनपद के बरसठी क्षेत्र के निगोह गांव की महिला ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति, सास,ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है। निगोह की महिला किरन गौतम की शादी साल 2021 में मछलीशहर थाना क्षेत्र के सरावा गांव निवासी अभिषेक गौतम के साथ हुई थी। महिला आरोप लगाया है कि शादी में मेरे पिता अपने क्षमता के अनुसार दहेज में 61 हजार रुपये और रकम दिए थे। शादी के बाद मेरे ससुराल वाले एक लाख 51 हजार रुपये और रकम की मांग करने लगे। उनकी मांग पूरी न करने पर अक्तूबर 21 में मारपीट के घर से बाहर निकल दिए। महिला की शिकायत पर पुलिस सास शकुंतला, ससुर विजय बहादुर, ननद साधना, ननदोई विनोद और पति अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।