जौनपुर जनपद के शाहगंज नगर में आजमगढ़ मार्ग पर शनिवार की रात हैरान कर देने वाली घटना हुई। सड़क पर भौंक रहे कुत्ते को युवक ने लाइसेंसी असलहे से गोली मार दी। कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आजमगढ़ मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के पास रात करीब 11 बजे कुत्ता भौंक रहा था। उसी समय वहां से गुजर रहे युवक ने अपने लाइसेंसी असलहे से उसे गोली मार दी।
गोली लगते ही कुत्ता गिर और छटपटाते हुए दम तोड़ दिया। घटना से मोहल्लावासी सहम उठे। तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस मृत कुत्ते को कोतवाली ले गई। पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी राजेश मौर्या ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोपित के तौर पर मोहल्ले के ही अविनाश जायसवाल को नामजद किया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को हिरासत में ले लिया।