जौनपुर जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र के खुआवां गांव निवासी 11वीं के छात्र की शनिवार को बसुही नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। वह लालपुर घाट में साथियों के साथ नहाने गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुआवां गांव निवासी ज्ञान प्रकाश का पुत्र आयुष उर्फ छोटू(16) गांव के साथियों के साथ बसुही नदी के लालपुर घाट पर दोपहर बाद नहाने गया था। नहाते समय व नदी के गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा। यह देख उसके साथी भागकर घर पहुंचे और मामले की जानकारी दी। गांव से लोग नदी किनारे पहुंचे और उसकी तलाश किए तो करीब 50 मीटर दूर मिला। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया, लेकिन परिजन व गांव वाले पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिए। ऐसे में पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि परिजन व गांव के लोग पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था और खोइरी इंटर कालेज में 11 वीं का छात्र था। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया।