जौनपुर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र के सवंसा मोड़ पर हाईवे के किनारे एक अज्ञात महिला का अर्ध जला शव मिला है। युवती का शव चेहरा पूरी तरह से झुलस गया है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला को मारकर के यहां पर उसको जलाया गया है क्योंकि आसपास के कुछ स्थान पर जले हुए हैं और यहां पर उसके कंगन और चांदी का छोटा सा लॉकेट भी पड़ा मिला हुआ।