बदलापुर में युवक की मौत, डेंगू की आशंका
बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर गांव निवासी आनंद मिश्रा(35) की इलाज के दौरान वाराणसी के एक अस्पताल में बुधवार को मौत हो गई। परिवार के लोगों ने डेंगू से मौत की आशंका जतायी है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है। आनंद मिश्रा को 19 अगस्त को अचानक तेज बुखार व उल्टी, सिर में दर्द होने लगा था। परिवार के लोगों की मानें तो उनकी जांच करायी गई तो प्लेटलेट्स काफी कम था। प्रारंभिक जांच में डेंगू के लक्षण मिले थे। जिला मलेरिया अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि डेंगू से मौत नहीं हुई है। उसको कई अन्य बीमारी थी। प्लेटलेट्स गिरने के कई कारण होते हैं।