Jaunpur : राशन डिलीवरी को जा रहा ट्रक पलटा, दस पल्लेदार घायल
रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंवारा थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के पास गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन सप्लाई करने जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उस पर सवार दस पल्लेदार घायल हो गए। चार की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां उपचार चल रहा है। जिला मुख्यालय से राशन लादकर ट्रक कोटेदारों के यहां डिलीवरी करने जा रहा था। दोपहर में ट्रक पंवारा बाजार के निकट हिम्मतपुर में पहुंचा तो अचानक सामने आ गए बाइक सवार युवक को बचाने में चालक के नियंत्रण खो देने से ट्रक नहर के किनारे पलट गया। ट्रक में सवार दस पल्लेदार सड़क पर गिरने से घायल हो गए। इस दौरान आवाज व घायलों की चीख-पुकार सुनकर जुटे आसपास के ग्रामीण बचाव कार्य में लग गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सतहरिया अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्यामलाल, लाल बहादुर, भारत, संजीव व राज कुमार व एक अन्य को छुट्टी दे दी। वहीं गंभीर चोटों के कारण रामकुमार, संजय, प्रेमचंद व कन्हैया लाल को जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों की निगरानी में राशन दूसरे वाहनों से कोटेदारों के यहां भेजा गया।