Jaunpur : घर से कमाने मुंबई भाग रहे पांच किशोर वाराणसी में मिले
जौनपुर जनपद के बरईपार क्षेत्र से बकरी चराने के बहाने घर से निकलकर कमाने मुंबई जाने को वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे। पुलिस की सतर्कता से पांच किशोरों को बरामद कर लिया। इसके बाद सभी को स्वजन को सौंप दिया गया। कोतवाली के चक इंग्लिश जोरावर पुरवा के 17 वर्षीय अभिषेक बिंद, 17 वर्षीय शाहबाज खां, 14 वर्षीय शाहरुख, 14 वर्षीय रिजवान व 15 मुकेश प्रजापति बुधवार को दोपहर अपनी-अपनी बकरियों को लेकर शारदा सहायक बड़ी नहर के सिवान में चराने निकले थे। इसी दौरान पांचों ने मुंबई जाकर रुपये कमाने का प्लान बनाया। फिर स्वजन को बताए बिना बकरियां सिवान में ही छोड़कर बरईपार चौराहे से निजी बस से जौनपुर पहुंचे। एक के पास चार सौ रुपये थे। ऐसे में वहां से रोडवेज बस से वाराणसी पहुंच गए। देरशाम बकरियां चरने के बाद घर पहुंच गईं। चराने निकले किशोरों के न पहुंचने पर स्वजन खोज में जुट गए। स्वजन ने कोतवाली में लापता होने की सूचना दी। एक साथ पांच बच्चों के गायब होने से पुलिस महकमा भी गंभीर हो गया। एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक व सर्विलांस सेल के विनीत सिंह की टीम गठित कर जल्द पता लगाने को कहा। शाहबाज के मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन बरईपार चौराहा पर मिली। सर्विलांस सेल लगातार नंबर को ट्रैक करती रही। फोन चालू होते ही लोकेशन वाराणसी कैंट स्टेशन मिला। जीआरपी थाना प्रभारी ने पांचों को कस्टडी में ले लिया। इसके बाद ग्राम प्रधान मनोज यादव वाराणसी पहुंचे और पांचों को लेकर कोतवाली आए।