जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र में भूमि को लेकर विवाद के बाद थाने पर शिकायत करने के लिए जा रही महिला और उसके बेटे को मनबढ़ लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। यह पूरी घटना वहां पर स्थित एक दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी केराकत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। video link 👇 https://youtu.be/-v591dgy34w
बताते चलें कि जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन की रहने वाली गजाला और पप्पी के बीच भूमि और मकान बंटवारे को लेकर रविवार को मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। उसके बाद पप्पी पक्ष के लोग थाने पहुंचकर पुलिस से मारपीट की शिकायत किए। उसके बाद गजाला पक्ष से जैबुन्निशा अपनी बेटी शबनम और बेटे के साथ थाने जा रही थी। वह थाने के समीप पहुंची थी उसी समय पप्पी पक्ष के तीन लोग बाइक से वहां पहुंचे और जैबुन्निशा के बेटे को मारने पीटने लगे। जैबुन्निशा जब अपने बेटे को बचाने के लिये आगे बढ़ी तो लोगों ने उसके साथ भी मारपीट किया। मारपीट के दौरान वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकार्ड हो गई। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।