जौनपुर जनपद मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार 28 जुलाई को जौनपुर आ सकते हैं। सपा मुखिया के संभावित कार्यक्रम की जानकारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारी भी शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव बरसठी थाना क्षेत्र के ग्राम खुआवां के पूर्व प्रधान कर्मानन्द यादव के यहां जाएंगे। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने बताया कि 28 जुलाई को सपा नेता कर्मानंद हंसराज यादव के पिता स्वर्गीय हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि है। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा एवं पंचदिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
संभावना है कि 28 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही केराकत विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि सपा अध्यक्ष से लखनऊ में मुलाकात हुई थी। उन्होंने स्वर्गीय हंसराज यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में आने की बात कही थी। उनके आगमन के मद्देनजर हेलीपैड के लिए जगह का निरीक्षण किया। अगर मौसम सही रहा तो वो हेलीकॉप्टर से ही यहां आएंगे।