वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे रेहटी गांव के पास वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर ने डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों को पानी दे रहे टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना की वजह से एक लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक घंटे से अधिक समय तक लोग जाम में फंसे रहे। पुलिस ने चालक को सीएचसी रेहटी भेज कर जाम में फंसे वाहनों को दूसरे लेन से पास कराया।
भीलवाड़ा निवासी मोहनलाल जाट(36) ट्रेलर लेकर वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रहा था। सड़क का निर्माण करा रही जीपीएल कंपनी के टैंकर को खड़ा कर चालक डिवाइडर के बीच लगे पेड़ पौधों को पानी दे रहा था। इसी दौरान पीछे आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर वाहन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी लगाकर ट्रेलर के बाडी को खिंचवाकर चालक को बाहर निकाला। इलाज के लिए उसे सीएचसी रेहटी में भर्ती कराया गया।