जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में आनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने एक ई-कामर्स कंपनी और बैंक के अधिकारियों पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसकी प्रति सीजेएम कोर्ट को भेजी है। कंपनी पर आनलाइन ठगी के जरिए 1.59 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पंकज पाठक ने लाइन बाजार थाने में तहरीर दी कि वह ई-कामर्स कंपनी से शापिंग करता है। उसका खाता मियांपुर स्थित बैंक में है। ई-कामर्स कंपनी का क्रेडिट कार्ड भी उसके पास है। उसका एपीपी ब्लॉक हो गया था। चार नवंबर 2022 को कंपनी के कस्टमर सपोर्ट पर बात उसने इसकी शिकायत की। उसके बाद ई-मेल पर मैसेज आया, जिसमें पैन कार्ड व क्रेडिट कार्ड का विवरण मांगा गया था। उसे भेज दिया गया। उसने विवरण भेजा तो तुरंत ही खाते 1.59 लाख रुपये निकल गए। यह पैसा विजय सेल्स नाम के किसी फर्म से भेजा गया था। बैंक में कस्टमर केयर पर तुरंत सूचना दी और कार्ड को ब्लॉक करने के लिए निवेदन किया। साइबर सेल को सूचित किया लेकिन कुछ नहीं हुआ।