जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहा के पास बुधवार को करीब साढे़ बारह बजे रोडवेज बस से कुचलकर एक 45 वर्षीय बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी संजय कुमार सिंह (45) पुत्र स्व. घनंजय सिंह दोपहर में गांव के संदीप यादव (20) पुत्र मायाशंकर यादव के साथ चौराहा से घर जा रहे थे। चौराहे पर वाराणसी की तरफ जा रही कैंट डिपो की बस के चपेट में आकर सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद रोडवेज बस बाइक सवार के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। करीब 200 मीटर की दूरी पर बस को लोगों ने दौड़ाकर रोकवा दिया। इसके बाद घटना स्थल पर जाम लग गया। कुछ ही देर बाद पहुंची पुलिस ने जाम को हटवाया। बस को कब्जे में लेकर चालक सूबेदार यादव पुत्र कतवारू निवासी तारा पट्टी चंदवक को गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से थाना भेजवाया। मृतक के छोटे भाई अजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।
बच्चों के सिर से उठा पिता का साया…
जलालपुर। थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहा पर बुधवार को अचानक रोडवेज बस की चपेट में आने मृत संजय कुमार सिंह के चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। सड़क दुर्घटना में मृत संजय सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वह छोटे भाई अजय सिंह व अभय सिंह के साथ खेती करते थे। घटना के बाद पत्नी तपस्या सिंह और बड़ी बेटी निक्की (15), सुहानी (8), बेटा हैप्पी (10), लल्लू (5) का रो- रोकर बुरा हाल है।