जौनपुर जनपद के सिद्दीकपुर स्थित प्राइवेट मेडिकल स्टोर से सरकारी दवाइयां बरामद किए जाने के मामले में शनिवार को पुलिस ने आरोपी दो फार्मासिस्टों केे गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के साथ ही एक अन्य फार्मासिस्ट को छह सितंबर को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निलंबित किया था। दोनों गिरफ्तारी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। दोनों केे छोड़ाने के लिए संगठन के लोग तमाम तरह के हथकंडे अपनाते रहे।
पुलिस के अनुसार, सरकारी दवाइयों को प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर भेजने के मामले की जांच हुई थी। जांच में मिली साक्ष्य के आधार पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उसी मामले में शुक्रवार की रात में फार्मासिस्टों के आवास पर छापा मारकर अखिलेश कुमार उपाध्याय व संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। वीरेंद्र कुमार मौर्या फरार बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला ने बताया चार जून को एसडीएम की छापामारी में मेडिकल स्टोर से पकड़ी गई सरकारी दवाइयों के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है।