जौनपुर जनपद के मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर रेलवे लाइन पर शनिवार की भोर एक किशोरी की लाश पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। लाश देखने से ही प्रतीत होता था कि उसकी हत्या कर रेलवे ट्रैक के बीचो बीच रख दिया गया। रेलवे ट्रैक पर किशोरी के लाश की पहचान कर ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे किशोरी के पिता ने बेटी की हत्या की आशंका व्यक्त की। किशोरी का पैर टूटा हुआ था और सिर में गंभीर चोट लगी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भुलईपुर निवासी जिलाजीत प्रजापति की 16 वर्षीय पुत्री प्रिया प्रजापति शुक्रवार की रात 10 बजे अचानक घर से गायब हो गई। जब परिजनों की नींद खुली तो किशोरी अपनी चारपाई पर नहीं दिखी। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करना शुरू किया। लेकिन रात अधिक होने के कारण परिजन घर लौट आए। शनिवार की भोर गांव के ग्रामीण घर से 200 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे शौच करने गए तो रेलवे ट्रैक के बीचो बीच लड़की की लाश देख कर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पहुंचकर उसकी पहचान जिलाजीत प्रजापति की पुत्री प्रिया प्रजापति के रूप में की और उसकी सूचना परिजनों को दिया।
मौके पर पहुंचे मृतक किशोरी के पिता जिलाजीत ने अपनी बेटी की पहचान कर शव को उलट पलट कर देखा तो उसका पैर टूटा हुआ था और सिर में गंभीर चोट थी तुरंत मड़ियाहूं कोतवाली के इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर शिवभंजन समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचकर किशोरी की लाश की तहकीकात कर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों की माना जाए तो किशोरी की लाश को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे जफराबाद मड़ियाहूं रेलवे ट्रैक पर बीचो-बीच रख दिया गया। मृतक किशोरी के पिता जिलाजीत प्रजापति अंदेशा व्यक्त किया है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है अगर वह आत्महत्या करती तो उसका पैर नहीं टूटता और सिर में गंभीर चोट नहीं होती। वही पिता ने किसी से दुश्मनी नहीं होने की भी बात बताई। मृतक किशोरी प्रिया प्रजापति गांव के ही सर्वोदय इंटर कॉलेज सुदनीपुर की कक्षा नौ की छात्रा है।