जौनपुर जनपद के निर्माणाधीन उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण ठप हो गया है। दरअसल मजदूरों को 3 महीने से पेमेंट नहीं मिली हैं। भुगतान नहीं होने से नाराज मजदूरों ने मेडिकल कॉलेज का काम रोक दिया है। निर्माण कंपनी ने पैसे की समस्या बताते हुए भुगतान करने से इंकार कर दिया है। 9 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था।
मेडिकल कॉलेज के निर्माण में लगे मजदूर मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 3 महीने से उन्हें पेमेंट नहीं मिला है। पेमेंट न मिलने के कारण मजदूरों ने काम ठप करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि जब तक बकाया नहीं मिल जाता तब तक वह काम शुरू नहीं करेंगे। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में लगभग 250 की संख्या में मजदूर लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री और सचिव के निरीक्षण के 11 दिन बाद मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य ठप होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
सीएम के निरीक्षण के बाद प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने लगभग 4 घंटे तक मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण किया था। प्रमुख सचिव नवीन निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था को फटकार लगाई थी। मेडिकल कॉलेज के बेसमेंट के कई हिस्सों का निरीक्षण टॉर्च लाइट में किया गया था। प्रमुख सचिव ने अपने निरीक्षण में मेडिकल कॉलेज के काम को जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कही थी। 150 बेड के अस्पताल को शुरू करने की बात कही गई थी।