जौनपुर जनपद के बक्सा पुलिस ने मोहम्मदपुर गांव से गोवध के लिये पैदल ले जा रहे दो गोवंश ( बछड़ा ) को अभियुक्त सोनू कुरैशी पुत्र मुफीज कुरैशी नि0 ग्राम दक्षिणपट्टी(रन्नो) थाना बक्शा उम्र 32 वर्ष के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में मु0अ0सं0 300/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना बक्शा जौनपुर पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।