जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना के समीप शुक्रवार को सुबह बगैर चालक के सरपट भाग रहे मोपेड के धक्के से बाइक सवार युवक का पैर टूट गया। अजीबोगरीब घटना देख लोग हक्के बक्के रह गए। दरअसल प्रतापगंज निवासी गुड्डू जायसवाल सुबह घर से अपनी टीवीएस मोपेड लेकर सिकरारा चौराहे पर किसी कार्यवश जा रहे थे। प्रतापगंज बाजार से वे जैसे ही आगे बढ़े उनके मोपेड का एक्सीलेटर जाम हो गया और मोपेड फूल स्पीड में दौड़ने लगी। वे स्पीड कम करना चाह रहे थे लेकिन स्पीड बढ़ती ही जा रही थी। सिकरारा थाना पार करते ही उक्त मोपेड अनियंत्रित हो गई तो वे जान बचाने के लिए चलती बाइक से कूद पड़े। उक्त मोपेड करीब 50 मीटर बगैर चालक के सरपट दौड़ती रही। सिकरारा चौराहे से पहले अनुपम जलपान गृह के सामने पहुँचते ही सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार को धक्का लग गया। मोपेड बगल में गिरकर बंद हो गई। धक्का लगने से बाइक सवार युवक का पैर टूट गया। मौके पर एम्बुलेंस वाहन भी बुला लिया गया लेकिन घायल युवक के परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। मोपेड सवार युवक गुड्डू को भी कूदने से चोटें आई।