जौनपुर जनपद के प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर देवानन्द रजक के नेतृत्व में उ. नि. सैय्यद हसन जाफर रिजवी मय हमराही द्वारा वाहनों की चेकिंग व देखभाल क्षेत्र करते हुए मुखबिरी सूचना पर कुंवरपुर रोड ग्राम तिलौरा के पास से टाटा मैजिक वाहन नं0 UP65KT 8655 बरंग नीला से तीन भैंस क्रूरतापूर्वक बांधकर लादी हुई तथा टाटा मैजिक वाहन जिसपर रजिस्ट्रेशन प्लेट नही है, से दो भैस व एक भैसा क्रूरतापूर्वक बांधकर लादी हुई बरामद हुई। बरामद जानवरों के चारों पैरों को रस्सी से बांधा गया था जिससे की वे अत्यन्त पीड़ा में थी तथा उनके मुह से झाग निकल रहा था। पुलिस बल द्वारा मौके से दो चालक / अभियुक्तगण क्रमशः 1.बरसाती सरोज पुत्र अमृतलाल ग्राम करौंदी थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर। 2. मोहम्मद रफीक पुत्र स्व0 सलीम ग्राम रामगण थाना मीरगंज जनपद जौनपुर दिनांक- 23.09.2022 को गिरफ्तार किया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में नियमानुसार मु0अ0सं0 241/22 धारा 11ठ पशुक्रूरता अधिनियम बनाम अभियुक्तगण बरसाती सरोज व मोहम्मद रफीक उपरोक्त पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।