जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील मे मारपीट के मामले में लेखपाल पर मुकदमा लिखने की मांग को लेकर चल रहा अधिवक्ताओं का आंदोलन शनिवार को लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। इससे अदालतों का कामकाज प्रभावित रहा। बताते चले कि एक सप्ताह पहले प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने को लेकर लेखपाल बृज किशोर और अधिवक्ता अजय सिंह व राणा अजीत सिंह के बीच कहासुनी व मारपीट हो गई थी। लेखपाल बृजकिशोर ने अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। अधिवक्ता संघ द्वारा लेखपाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत की मांग की जा रही है। इसी को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। संघ के महामंत्री पुष्पकांत यादव नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष समर बहादुर यादव, लालता प्रसाद यादव, राजदेव यादव, महंत देव यादव, भारत यादव, सुरेंद्र बहादुर सिंह, मोहम्मद शारिक, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, रामजी चौरसिया धर्मेंद्र यादव आदि लोग रहे।