जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीपुर ग्राम समीप जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर शनिवार रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरौनी पश्चिमपट्टी निवासी विकास नाविक (20 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राजेश्वर नाविक किसी कार्य से बाइक से घर से मुख्य मार्ग की तरफ जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।