जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के खमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास रविवार को बाइक आधा दर्जन दबंगो ने एक युवक को लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार से मारकर अधमरा कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक अटौली गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील यादव उर्फ भीम कुशहा बाजार से वापस घर जा रहा था। वह जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंचा कि तीन बाइक पर सवार छह की संख्या मे लोगों ने उसकी बाइक रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक लाठी-डंडे, सरिया व धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर अधमरा कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देख अराजकतत्व फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे उपचार हेतु सीएचसी बदलापुर ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में घायल युवक का उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध मे पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने कहा कि घटना में किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।