जौनपुर जनपद के बक्शा पुलिस ने गैरीकला गांव निवासी युवक को खाते से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने के आरोप में जेल भेज दिया। बताते चले कि उक्त गांव की आवास लाभार्थी चमेला देवी ने पुलिस को दी तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव की महिला रोजगार सेवक के पति बाल दिव्य भारती बीते 12 जुलाई को घर पर आये और पैसा चेक करने के नाम पर मेरा आधार कार्ड से बायो मैट्रिक मशीन में मेरा अंगूठा लगाकर खाते से आवास की मजदूरी का आया हुआ पैसा 3400 सौ रुपया धोखे से निकाल लिए। इस संबंध मे थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।