जौनपुर में कल से एक से लेकर आठ तक के सभी विद्यालय तीन बजे तक चलेंगे बढ़ती ठण्ड को देखते हुए जनपद में संचालित कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों का फिर बदला समय जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने सभी स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में परवर्तन करने को कहा है कि सभी सरकारी अर्ध सरकारी विद्यालय सुबह 10 बजे खुलेंगे और तीन बजे बंद होंगे l
इसके पहले जारी किए गए आदेश में दस से दो बजे तक खुलता था स्कूल स्कूल जो अब 24 दिसंबर 2022 से मौसम सामान्य होने ,अग्रिम आदेश तक जिले में संचालित समस्त परिषदीय ,प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय ,सहायता प्राप्त विद्यालय ,मान्यता प्राप्त विद्यालय -मदरसा सी0 बी0 एस0 ई 0 आई सी एस ई0 अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के विद्यालय CLASS – 1 -TO 8TH- STUDENTS कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालय खुलने एवं बंद होने का समय शनिवार से प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक संचालित होगा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियो एवं सम्बंधित स्कूलों के प्र0 अ0 को इसका कड़ाई के साथ पालन करने का आदेश दिया है l